अपराधी मचाते रहे तांडव और पूरे दिन हांफती रही वैशाली जिले की पुलिस



जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
जिले में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को ताबड़तोड़ लूट की कई घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को सकते में डाल दिया। वहीं, लूट की घटना में विफल रहने पर एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। हाल यह था कि अपराधी पूरे दिन जिले में तांडव मचाते रहे और पुलिस पूरे दिन हांफती रही। लूट की सबसे ज्यादा घटनाएं हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में हुई। नए वर्ष का सोमवार को पहला दिन था जब अपराधियों ने एक दिन में अपराध का रिकार्ड बना डाला है। अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं को लेकर पुलिस की सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आम लोग फिर एक दहशत में आ गए हैं।

जिले में बेखौफ अपराधियों ने अल सुबह में नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ के निकट एक पेट्रोल पंप से गोलीबारी कर ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद लालगंज में ग्राहक सेवा केन्द्र पर धावा बोलकर अपराधियों ने 2 लाख रुपया लूट लिए। फिर पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र में फ्लिपकार्ट कर्मी से अपराधियों ने उसकी बाइक, 14 हजार रुपया तथा लाखों रुपए का पार्सल लूट लिए। दोपहर में नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में अपराधियों ने इंस्टाकार्ट कोरियर कंपनी के कार्यालय में धावा बोल कर 14 लाख रुपया एवं पार्सल लूट लिया। वहीं दोपहर बाद नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के निकट लूट में विफल होने पर हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इन घटनाओं के बाद से लोगों में पुन: दहशत का माहौल कायम हो गया है तथा पुलिस की सतर्कता एवं सख्ती की पोल भी खुल गई है। इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में दूसरी बार हुई लूट की घटना हाजीपुर में फ्लिपकार्ट की सहयोगी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को दूसरी बार अपराधियों ने निशाना बनाया है। अभी करीब चार माह पूर्व अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए थे। हालांकि लूट की इस घटना के बाद कंपनी ने अंजानपीर चौक से अपने कार्यालय को नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ला में नाका नंबर तीन के निकट अवतारनगर में शिफ्ट कर दिया था। पर यहां भी अपराधियों ने सोमवार को धावा बोलकर करीब 14 लाख रुपये नगद एवं लाखों रुपये का पार्सल लूट लिया। आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सोमवार दोपहर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर 14 लाख रुपए एवं कीमती पार्सल लूट लिया और आराम से भाग निकले। अपराधियों के भागने के बाद जब कर्मियों ने शोर मचाया तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिल सकी। सूचना पर नगर थाना की पुलिस तथा एसडीपीओ राघव दयाल तत्काल दलबल के साथ पहुंच गए तथा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। अपराधियों ने कंपनी के कार्यालय में लगे सीसी कैमरे को भी नोंच कर ले गए है। पुलिस उक्त कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 12 बजे दिन में ही अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजर मुगलसराय निवासी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिन के लगभग 12 बजे के आसपास कंपनी के कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रहे नकाबपोश एवं हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। जिस समय अपराधी कार्यालय के अंदर प्रवेश किए उस समय वे लोग आठ आदमी से थे। हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में खड़ा कर दिया तथा निकलने पर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद कंपनी का एक लॉकर खुलवा कर उसमें रखे गए 14 लाख रुपए निकाल लिए तथा कार्यालय में रखे गए कीमती पार्सल को लेकर सभी भाग निकले। लूट की घटना के दौरान हालांकि अपराधियों ने एक लॉकर को नही खुलवाया जिस वजह से उसमें रखे गए 4 लाख रुपए बच गए। कंपनी के निर्देश पर हटा दिया गया था गार्ड को पहले कंपनी के कार्यालय में तीन प्राइवेट गार्ड रखे गए थे लेकिन कंपनी के निर्देश पर सभी को हटा दिया गया था। ज्ञात हो कि इससे पूर्व कंपनी का कार्यालय अंजानपीर चौक के निकट था लेकिन वहां पर गत वर्ष सितंबर माह में अपराधियों ने लगभग 20 लाख रुपए लूट लिया था उसके बाद उसी माह में कार्यालय को स्थानांतरित कर हथसारगंज ले आया गया था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने महज 10 मिनट के अंदर ही घटना को अंजाम देकर भाग निकले। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार