जिले में पॉलिशरों पर बिजली चोरी की होगी जांच

जिले के किसानों के पास कुछ खाने योग्य धान बचे हुए हैं उसे चावल बनाने के लिए किसान पॉलिशर पर ले जा रहे हैं। इसके चलते वर्तमान में जिले में सैकड़ों पॉलिशर संचालित हो रहे हैं। रात हो या दिन पॉलिशरों पर किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन कई संचालक चोरी से बिजली का उपयोग करके पॉलिशर चला रहे हैं। ऐसे में विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। बिजली विभाग की ओर से जल्द ही पॉलिशरों की जांच की जाएगी। जल्द ही रोहतास के विद्युत अधीक्षण अभियंता कैमूर आकर एक टीम गठित करेंगे। जो जिले के सभी पॉलिशरों की जांच करेगी। इस दौरान पॉलिशरों के अंदर जाकर विद्युत कनेक्शन सहित मीटर आदि की जांच होगी। अगर कोई चोरी करते हुए पॉलिशर संचालक पकड़ा जाता है तो ऐसे में उससे जुर्माना वसूलते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उसके बाद जरुरत पड़ी तो पॉलिशर को सील भी किया जाएगा।

सामाजिक सरोकार को मजबूत करेगी मानव श्रृंखला :डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार