रेलवे ट्रैक पर गंदगी देख बिफरे डीआरएम

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर जारी निर्माण कार्याें का जायजा लेने आए दानापुर रेलमंडल के नए डीआरएम सुनील कुमार ने प्लेटफार्म संख्या तीन के पास रेलवे पर हुए जल जमाव तथा गंदगी को देख संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही ट्रैक से शीघ्र जल जमाव हटाने का निर्देश दिया। बता दें कि आगामी 31 जनवरी को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आरा आने वाले है। इससे पहले यहां जारी निर्माण कार्यों का जायजा लेने डीआरएम सुनील कुमार आरा पहुंचे थे। इससे पहले दानापुर मंडल के डीसीएम भी आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। सोमवार को डीआरएम के साथ आए सीनियर डीसीएम आधार राज, डीईएन एसके झा, सीनियर डीओएम बीके दास समेत कई वरीय अधिकारियों ने आरा रेलवे स्टेशन पर जारी निर्माण का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने रेलेवे के विद्युत विभाग से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर आरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक बीके पांडेय, सीटीआई मनोहर पासववान, बुकिग सुपरवाइजर आरके सिंह, सीआरएस भानु चंद्र एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम के अलावा कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।


----------
डीआरएम के समक्ष रखी यात्री सुविधाओं से जुड़ी मांग
बिहिया : दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने सोमवार को बिहिया स्टेशन का निरीक्षण किया। वे जैसे ही स्टेशन पर उतरे, भाजपा नेता ललन यादव तथा लोजपा नेता रविन्द्र प्रसाद ने डीआरएम से मिलकर स्टेशन की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निदान की मांग की। नेता द्वय ने जर्जर हो चुके पैदल ऊपरी पार पथ को दुरुस्त कर उसपर शेड बनाने, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, प्लेटफार्म पर छूटे हुए ढ़लाई कार्य पूरा करने, यात्री शेड का विस्तार करने, रात में कुलहड़िया स्टेशन पर खड़ी रहने वाली ट्रेन को बिहिया तक बढ़ाने सहित यात्री सुविधा से जुड़ी विभिन्न मांगो को उनके समक्ष रखा। वही नया बनने वाले पैदल ऊपरी पार पथ के निर्माण हेतु व्यवहारिक स्थल का सुझाव दिया। जिसपर डीआरएम ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि नया पैदल ऊपरी पार पथ का निर्माण जहां चाहे वहां नही बल्कि नियम और तकनीकी ²ष्टिकोण से सही जगह पर ही किया जाएगा। बातचीत के दौरान उन्होंने लोगो से उचित टिकट लेकर चलने की अपील की। डीआरएम ने रामानन्द तिवारी हाल्ट, महथिन माई मंदिर के निकट रेल अंडरपास तथा बिहिया स्टेशन के सिग्नल व पश्चिमी गेट का भी निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर रविन्द्र प्रसाद द्वारा यात्री सुविधा की मांग से जुड़ा ज्ञापन भी डीआरएम को सौंपा गया। बताया जाता है कि आगामी 31 जनवरी को जीएम का निरीक्षण का कार्यक्रम तय है। जिसे देखते हुए तथा इसकी तैयारी को लेकर डीआरएम विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण पर निकले थे। डीआरएम के सैलून का अप ट्रैक पर परिचालन के कारण कुछ देरतक मथुरा एक्सप्रेस सर्वोदय हाल्ट और कारिसाथ में सिकन्दराबाद एक्सप्रेस को रुकना पड़ा।
दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तारी के लिए हाईवे जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार