मानव श्रृंखला में टेढ़ागाछ प्रखंड के प्रारंभिक शिक्षक नहीं होंगे शामिल

किशनगंज। जल जीवन हरियाली के तहत प्रस्तावित मानव श्रृंखला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई टेढ़ागाछ के शिक्षक और शिक्षिकाएं भाग नही लेंगे। यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अख्तर उमंग व सचिव प्रजापति सिन्हा ने दी। शिक्षक संघ की ओर से प्रमुख, बीडीओ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार, योगानंद साह, तंजीम, शाहीद रब्बानी, संयुक्त सचिव मु. कैसर आलम, पिकी कुंमारी व अन्य मौजूद थे।

एनएफ रेलवे के जीएम को करना पड़ा विरोध का सामना यह भी पढ़ें
मौके पर प्रजापति सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं जैसे समान काम समान वेतन, सेवा शर्त, स्थानांतरण सहित अन्य मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। सरकार शिक्षकों का शोषण कर रही है। शिक्षकों के समस्याओं का समाधान करने के बजाय हमलोगों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर जरूरी कार्यो में उपयोग कर रही हैं। शिक्षकों ने सामूहिक रुप से निर्णय लिया है कि हमलोग सामाजिक तौर पर जल जीवन हरियाली का समर्थन करते हैं लेकिन मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार