पतंग उड़ा कर दिया जागरुकता का संदेश

पश्चिम चंपारण। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशाखोरी के विरुद्ध बननेवाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरुकता के निमित भाषण प्रतियोगिता और पतंगबाजी का आयोजन किया गया। नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नवम वर्ग के आकाश कुमार प्रथम, जयलाल कुमार द्वितीय और सुजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए। मुख्य अतिथि नगर प्रबंधक विनय रंजन मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका लोकेश कुमार पाठक, मधुसूदन चतुर्वेदी, और मुख्य अतिथि विनय रंजन ने निभाई। उधर पतंग उड़ाएंगे और हरियाली के प्रति जागरुकता फैलाएंगे कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मुकुंद मुरारी राम, लोकेश कुमार पाठक, सोहैल अंसारी, हीरालाल दास और अनिता मिश्रा सहित छात्र और अन्य शिक्षकों ने पतंगबाजी कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संदेश दिया। बाल विवाह दहेज प्रथा और नशा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए एतिहासिक मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। पतंगबाजी को मनमोहक बनाने में छात्र शिवम, आकाश, प्रांजल, सुजीत, मजहर, शुभम, राहुल, नसीम, आबिद, तरुण, उपेंद्र, सूरज आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार