राहगीरों से लूटपाट के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलिया, बेगूसराय। मंगलवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर-मनसेरपुर दियारा पथ में बदुरवा गाछी के समीप राहगीरों से मारपीट व लूट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भगतपुर मनशेरपुर सड़क को जाम कर आगजनी की। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मंगलवार की रात तीन-चार की संख्या में अज्ञात लुटेरों ने बलिया बाजार से गांव लौट रहे आधा दर्जन राहगीरों से मारपीट कर 35 हजार रुपये नकद सहित दो स्मार्टफोन व अन्य सामान लूट लिया। लुटेरे बदुरवा गाछी के समीप घात लगाकर बैठे रहे और एक के बाद एक आधा दर्जन राहगीरों को अपना शिकार बनाया। सुबह जानकारी होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भगतपुर-मनसेरपुर पथ को जाम कर दिया।

सड़क दुर्घटना में मरे लोगों को परिवहन विभाग ने दी श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
लुटेरों को शिकार बने भागलपुर जिले के नारायणपुर निवासी मुकेश कुमार से 20 हजार नकद, मोबाइल फोन लूट लिया। वहीं समधी मनसेरपुर निवासी गिरधारी महतो से भी1500 नकद व मोबाइल फोन की लूट हुई है। इसके अलावा बलिया बाजार से घर लौट रहे पहाड़पुर पंचायत के किसान सलाहकार आनंद कुमार से 5000 रुपये नकद व मोबाइल, मनसेरपुर लौट रहे संजीत महतो एवं अजीत महंत के साथ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर लूटपाट की। इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। जाम कर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार