सरकार की नीति के कारण शिक्षक में आक्रोश

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को स्थानीय आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर के प्रांगण में संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में किया गया तथा बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी दिबसम्बल उर्फ बंटी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र की मुख्यधारा में शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक समस्याओं से त्रस्त है। सरकार की दोरंगी नीति, शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति तथा शोषण के खिलाफ में सभी नियोजित शिक्षक एकजुटता के साथ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल एक शिक्षक का नहीं है, बल्कि सभी नियोजित शिक्षकों का है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को प्रदेश कमेटी की बैठक पटना में होगी। जिसमें नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को नियमित शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त लागू करवाने, राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के प्रथम चरण में 01 फरवरी (शनिवार) को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय में अस्पताल के पास धरना- प्रदर्शन करेंगे ।आंदोलन के दूसरे चरण में विधानसभा सत्र के समय पटना के गर्दनीबाग में विधानसभा के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये लूटा रही है, लेकिन शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार के पास राशि नहीं है। अगर सरकार को सचमुच में जल जीवन हरियाली की चिता है तो मानव श्रृंखला का ढकोसला को बंद कर पेड़ पौधा लगाने एवं उसे सुरक्षा पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा होगा। बैठक में सुनैना कुमारी,रूपा कुमारी, विनोद चौधरी, शशिकांत वर्मा, मोश्र इरफान मल्लिक,मनोज कुमार, प्रकाशचंद्र, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, रवी रंजन, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अति उत्तम कुमार, संतोष कुमार ,नवीन कुमार सिंह, दयानंद कुमार, मथुरा चौधरी,सूरज चौहान,नितेश कुमार,सुनील कुमार, सुधीर कुमार,रंजीत कुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

जिला प्रशासन ने जारी किया मानव श्रृंखला रूट मैप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार