जन जागरूकता सभा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूर्णिया। जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला को लेकर मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय के सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में जन जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अनुमंडल के कई सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें शिक्षानगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को एकल गायन (नशामुक्ति) में छात्र पीयूष कुमार को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। लघु नाटक नशामुक्ति और दहेज प्रथा में इसी विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यालय के संचालक पंकज कुमार ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन के लिए वायु के बाद पानी दूसरी सबसे जरूरी चीज है। इसके लिए उन्होंने 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव श्रृंखला में एकजुट होकर भाग लेने का आह्वान किया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार झा ने छात्रों को जल, जीवन, हरियाली के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अतुल सिंह, शंभू कुमार, विजय कुमार दास, मनीष कुमार, नितेश कुमार, प्रिया कुमारी, सुष्मिता कुमारी, नेहा खातून, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।
कसबा के चौक-चौराहों पर हुई अलाव की व्यवस्था यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार