भगवानपुर में 26 किलोमीटर में बनेगी मानव श्रृंखला

प्रखंड क्षेत्र में आगामी 19 जनवरी को 26 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बीडीओ मयंक कुमार सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के दौरान नायक व दलनायक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टरकर्मी का नाम बदलकर नायक व समन्वयक का दलनायक नाम बदला गया है। यह नामकरण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है। बीडीओ ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में प्रति एक किलोमीटर पर एक नायक व सौ मीटर पर एक दल नायक तैनात रहेंगे। प्रखंड में कुल 260 दल नायक मानव श्रृंखला में तैनात किए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि भैरोपुर से भगवानपुर, भगवानपुर से टोडी चेक पोस्ट, थाना चौक भगवानपुर से जैतपुर, मोकरम सिघी तक भगवानपुर थाना चौक से मुंडेश्वरी तक मानव श्रृंखला बनेगी। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का नंबर पर भी किसी बात की सूचना दी जा सकती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार