नववर्ष का मिला तोहफा, चितपुर एक्सप्रेस में लगा थर्ड एसी का स्थाई कोच

संसू.,फारबिसगंज (अररिया): कोलकाता से जोगबनी के लिए परिचालित हो रही 13159 -13160 चितपुर एक्सप्रेस मे तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक स्थाई कोच नियमित रूप से लगाए जाने के लिए बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा तथा रेलवे फोरम के सदस्य बिनोद सरावगी ने एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति आभार जताया है। यह कोच कोलकाता से विगत 10 जनवरी तथा जोगबनी से 11 जनवरी से कोच संख्या बी वन के रूप में लगना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक के पिछले फारबिसगंज निरीक्षण के दौरान राखेचा एवं सरावगी ने चितपुर एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक और कोच को स्थाई रूप से लगाए जाने की मांग पुरजोर रूप से रखी थी तथा महाप्रबंधक ने इस मांग के औचित्य को देखते हुए इसे लगाए जाने को आश्वस्त किया था। हालांकि उनकी एक और मांग वर्तमान में लगाये जा रहे टू एसी एवं थ्री एसी के संयुक्त कोचों को पृथक कर ए वन तथा बी वन के रूप में चलाए जाने की मांग फिलहाल विचाराधीन है। वही क्षेत्र के उपभोक्ता रेलवे की तरफ से इसे नववर्ष का तोहफा मान रहे हैं।

मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड संचालन समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार