छात्राओं को दिया गया मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित इस 36 दिवसीय प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण पत्र दिया गया।

मास्टर ट्रेनर अभिषेक कुमार(ब्लैक बेल्ट)ने सभी छात्राओं को वार्मअप, स्ट्रेचिग, पंच, किक, मार्शल आर्ट व अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया। ट्रेनर ने बताया कि छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य सरकार का मानना है कि अगर बालिका मार्शल आर्ट की कला से परिपूर्ण हो जाएगी तो वे मनचले लड़कों से खुद को बचाने में सक्षम हो जाएगीं। इसी के तहत छात्राएं को यह कला सिखाई जा रही है। 36 दिनों के प्रशिक्षण के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 100 छात्राओं व मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली 50 छात्राओं को प्रमाण पत्र कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन रूबी नाज ने दिया। साथ ही इस मौके पर शिक्षिका कुंती कुमारी, समन्वयक शक्ति कुमार सिन्हा, शिवप्रकाश चौधरी, मुक्ति लाल गणेश, राजीव रॉय, एहतेशाम, मधु कुमारी, नीलम कुमारी, रेणु साह, शाहनवाज हुसैन, सहदेव प्रसाद कर्मकार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
फॉलोअप : शंभू की हत्या मामले में केस दर्ज, चार नामजद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार