गड्ढ़े में डूबने से तीन वर्षीय बालक की हुई मौत

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 कोरलाही मोहल्ले में गुरुवार को गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक के पिता राजबल्लभ शर्मा एवं मां मंजू देवी ने बताया कि घर के बगल में ही मंजय शर्मा एवं श्रवण शर्मा द्वारा मिट्टी बेचा गया था जिस कारण वहां गढ्डा बन गया। गुरुवार को उनका पुत्र खेलने के दौरान वहां चला गया और गड्ढ़े में गिर गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर जबतक वहां पहुंचकर निकाले वह बेहोश हो चुका था। जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूर्व वार्ड पार्षद चंद्रकिशोर शर्मा ने बताया कि दो बहन व एक भाई थी। बालक की मौत से घर का चिराग बुझ गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की समीक्षा रिपोर्ट बनाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले में यूडी केस अंकित किया जाएगा। वहीं मौजूद लोगों ने आपदा राहत कोष से सहायता देने की मांग की है।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण आज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार