मिशन परिवार विकास अभियान को बनाएं सफल : डीएम

अरवल : जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मिशन परिवार विकास अभियान 14 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाना है। दंपति संपर्क सप्ताह एवं 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा साप्ताह संपादित किया जाना है। इसके तहत आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं जीविका सहेली घर-घर जाकर पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतरा सुई, आयु सीडी एवं पीपीआईयूसीडी के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी। परिवार नियोजन सेवा के तहत 21 से 31 जनवरी तक जिला अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी का कार्य संपन्न होगा। इसके अलावा सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक आयुसीडी एवं अंतरा सुई की सेवाएं प्रदान की जाएगी। पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को तीन हजार एवं महिला बंध्याकरण कराने वाली लाभार्थी को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पुरूष नसबंदी के प्रेरक को चार सौ तथा महिला नसबंदी के प्रेरक को 300 रुपये दिए जाएंगे। 20 से 25 जनवरी 2020 तक प्लस पोलियो का कार्यक्रम संपन्न होगा। घर टू घर टीम 255, भीड़ वाले स्तर पर टीम 34, मोबाईल टीम 07 एवं 01 मैन टीम 07 यानि कुल 303 टीम कार्यरत रहेगी। पूर्व में प्लस पोलियो के लिए आठ हजार वैक्सीन की आपूर्ति की गई थी। इस बार 8125 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस अभियान का प्रतिदिन निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा। किसी भी कर्मी द्वारा शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अबतक 3,44,179 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरूद्ध 41580 लोगों का बनवाकर 12.1 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है, जो बिहार स्तर के उपलब्धी के रैंक में 5वां स्थान है। सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार एवं डीआईओ डॉ. विद्याभुषण कुमार के साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम रक्षा दल के लोगों ने निकाली जागरूकता रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार