मानव श्रृंखला में एक किलोमीटर पर दवा के साथ तैनात रहेंगी एएनएम

पश्चिम चंपारण। बगहा एक पीएचसी में मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बैठक हुई। जिसमें सभी को जिम्मेदारी दी गई।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. एस.एन. महतो ने मिशन इंद्रधनुष और नियमित टीककारण की बिदुवार समीक्षा की । लक्ष्य से कम टीकाकरण पर संबंधित एएनएम को फटकार लगाते हुए हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया गया। परिवार नियोजन को लेकर सभी को अपने अपने क्षेत्र में इसके प्रचार प्रसार करने के साथ ही प्रत्येक शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण शिविर में लाने को कहा गया।
---------------
भौतिकी में सफलता के लिए करना चाहिए निरंतर अभ्यास यह भी पढ़ें
हजारों की संख्या में शामिल होंगे लोग
सरकार द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने के लिए 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में मानव श्रृंखला का आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह बजे आरंभ होगा। इसको लेकर बगहा एक में 50 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनना है। इसमें हजारों हजार लोग शामिल होंगे। ऐसे में इस दौरान अगर कोई बीमार होता है। उसे प्राथमिक उपचार देने की जिम्मेवारी हमारे कंधे पर है। प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक कर्मी दवा के साथ तैनात करना है। इस की सूची बनाई गई है। बैठक में प्रबंधक विकास कुमार, प्रशिक्षक राजेश कुमार, लेखापाल अमित विश्वकर्मा , रिजवान अहमद सहित सभी एएनएम और आशा मौजूद थीं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार