मानव श्रृंखला में शिक्षकों पर है बड़ी जिम्मेदारी

अरवल : प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा सरकारी कर्मियों के साथ बैठक की। संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में लगने वाले मानव श्रृंखला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सरकारी कर्मियों से मानव श्रृंखला में भाग लेने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों की महती जिम्मेदारी बनती है कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए न सिर्फ स्वयं पहल करें बल्कि लोगों को प्रेरित भी करें। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस क्षेत्र में कितने लोग भाग लेंगे। सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश ने शिक्षकों को जिम्मेदारी देते हुए बताया कि अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को लेकर मानव श्रृंखला में नियत समय पर निश्चित रूप से भाग लेना है। शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी है, इसके निर्वहन करने का उनपर दायित्व है। शिक्षक न सिर्फ छात्र छात्राओं को भाग लेना सुनिश्चित करेंगे बल्कि उनके अभिभावकों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। महिला पर्यवेक्षिका सोनल तथा रेखा कौर समेत अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यालय कक्ष के बाहर सभी ने खड़ा होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की शपथ लिया।

ग्राम रक्षा दल के लोगों ने निकाली जागरूकता रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार