हाजीपुर में सांसद की गैस एजेंसी के कर्मी से 61 हजार की लूट

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां गांव के निकट हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चईला चौक के निकट गैस का सिलेंडर बांट रहे निषाद गैस एजेंसी के कर्मी से अपराधियों ने 61 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर कर्मी को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने जख्मी कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की प्राथमिकी जख्मी कर्मी के बयान पर अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। गैस एजेंसी मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की बताई गई है।

जागरूकता रैली निकाल जीविका दीदियों ने दिया मानव श्रृंखला की सफलता का संदेश यह भी पढ़ें
निषाद गैस एजेंसी के जख्मी कर्मी छपरा जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के जिलकाबाद टहल टोला निवासी रामअवध राय का पुत्र विनोद कुमार राय ने बताया कि वे अपने एक हेल्पर के साथ पिकअप वैन से गैस सिलेंडर का वितरण करने दिग्घी कलां गांव के चईला चौक के निकट गए हुए थे। वे चईला चौक के निकट ओवरब्रिज के पास पिकअप लगाकर गैस सिलेंडर का वितरण कर ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी उसके पास पहुंचे तथा रुपये की मांग कर दी। इंकार करने पर उसे एक अपराधी ने रिवाल्वर की बट से मार कर सिर फोड़ दिया। उसके बाद दूसरे अपराधी ने उसके कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दिया। जबरन जेब से गैस सिलेंडर बिक्री के 61 हजार रुपये लूटकर देवचंद कालेज की ओर भाग निकले। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी इस गैस एजेंसी के गोदाम से अपराधियों ने पिछले साल 26 मई को लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार