रूट के साथ सेक्टर व जोनल क्षेत्र की दी गई जानकारी

19 जनवरी को निर्धारित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरजीएफ सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसमें रूट के साथ साथ सेक्टर व जोन वार तैयार किए गए माइक्रो प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहनियां   प्रखंड के जोनल पदाधिकारी सह  अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मोहनियां में तीन-तीन  मानव श्रृंखला बनेगी। जिसमें जीटी रोड पर अकोढ़ी टोल प्लाजा से कुदरा प्रखंड की सीमा तक बंशीधर पेट्रोल पंप, भभुआ मोहनियां पथ पर रतवार नदी(अवांरी) से चांदनी चौक होते हुए रामगढ़ नदी तक व एनएच 30 पर जीरो माइल (पटना मोड़) से कटरा कला तक मानव श्रृंखला बनेगी। बैठक में पंचायत वार सेक्टर, रूट का विवरण, सेक्टर का क्षेत्र, जोनल पदाधिकारी का नाम एवं पदनाम, नायक का नाम पूरा पता व मोबाइल नंबर, दल नायक का नाम पदनाम एवं मोबाइल नंबर तथा मानव बल की विवरणी (संस्था या स्त्रोत) पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिभागियों की संख्या के संबंध में बैठक में उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों को जानकारी दी गई। प्रत्येक एक  किलोमीटर पर एक सेक्टर बनाया गया है। जीटी रोड पर 17 सेक्टर में मानव श्रृंखला बनेगी। भभुआ  मोहनियां पथ पर 15 व एनएच 30 पर 17 सेक्टर में मानव श्रृंखला बनेगी। सभी पदाधिकारियों, नायक व दल नायक को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मानव श्रृंखला को ले आम आवाम में भी काफी उत्साह है। जिलाधिकारी स्वयं हर प्रखंडों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जल जीवन हरियाली मानव के लिए जरूरी है।बाल विवाह व  दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ़ है। इसे दूर करने में मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर सीओ राकेश कुमार सिंह, बीईओ धीरेंद्र कुमार सिंह, सहित सभी पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे ग्रामीण चिकित्सक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार