मशरूम उत्पादन से युवाओं को मिलेगा रोजगार, बनेंगे आत्मनिर्भर

सीतामढ़ी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन में मशरूम उत्पादक विषय पर 30 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ एसडीओ धनंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। कहा कि जागरूक होकर मशरूम की खेती की जाएं तो रोजगार के क्षेत्र में बेहतर विकल्प साबित होगी। वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रामईश्वर प्रसाद ने कहा कि मशरूम से न्यूनतम लागत में अधिकतम आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उद्यान विशेषज्ञ मनोहर पंजीकार ने प्रशिक्षण में युवाओं को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी देकर हुनरमंद बनाए जाने की बात कही। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ किकर कुमार, सस्य विशेषज्ञ सच्चिदानंद प्रसाद ने खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर के अंदर की जाने वाली मशरूम की खेती की ओर आने पर जोर दिया। मत्स्य सहायक प्रकाश चंद्र, मौसम विशेषज्ञ रणधीर कुमार ने भी मशरूम उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण मिट्टी व मौसम के हिसाब से पूरी जानकारी दी।

डुमरा हवाई फील्ड में मानव श्रृंखला के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार