कन्हैया टोला मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से फैली सनसनी

फोटो : घटनास्थल के बाहर खड़ी भीड़ तथा घटना वाले घर पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : खड़गपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में गुरुवार की अलसुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की गला दबाकर हत्या की खबर फैलते ही खड़गपुर नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरंभ में तो लोगों को घटना का कारण समझ में नहीं आया। लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीतता गया, त्यों-त्यों रहस्य पर से पर्दा भी उठता चला गया। महज दुकान के एग्रीमेंट का कागज खोने के कारण ऐसी घटना घटित होने की जानकारी मिलने के बाद लोग दंग रह गए। आसपास के लोगों का कहना था कि इतनी सी मामूली बात के लिए भरत केसरी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। एग्रीमेंट कागज के लिए कमेटी को आवेदन देने के बाद कागजात बन सकता था। घर के अन्य सदस्यों ने बताया कि भरत का बेटा शिवम कुमार कल ही पटना गया था। शिवम कुमार पटना में ही रह कर पढ़ाई करता है। यदि वह भी घर में रहता, तो उसकी भी हत्या हो जाती। इधर घटना के बाद कन्हैया टोला में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। घटना के बाद भरत केसरी ने जब अपने घर से छलांग लगाई तो वह सीधे कन्हैया टोला निवासी बादल ठाकुर के घर पर जा गिरा। बादल ठाकुर के घर के ऊपरी छोर पर टीन का चदरा था। टीन के चदरे पर गिरने से जोरदार आवाज हुई। घटना के बाद घर में सो रहे बादल ठाकुर जख्मी हो गए। इनके कान व सिर पर काफी चोटें आई है। जिनका इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर बादल ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे जब हम लोग घर में सोए हुए थे। तब भरत केसरी ऊपर से मेरे ही घर पर गिरा। हम लोगों ने उसे उठाने का भी प्रयास किए, लेकिन वह नहीं उठा। हम लोगों को लगा कि छत से गिरने के बाद भरत केसरी की मौत हो गई, लेकिन लगभग 40 फीट ऊंचाई से कूदने के बाद भी वह बच गया। इसके बाद पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गई।

भरत ने सबसे पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर की हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार