सेविकाओं को दी गई मोबाइल एप की जानकारी

अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय एवं इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मोबाइल सेट का किस प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाए इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी एवं रेखा कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन मोबाइल ऐप के सहारे किया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी मोबाइल ऐप के सहारे विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नरगा, मुरारी कोचहसा, खजूरी तथा दोरा समेत अन्य पंचायतों की सेविका प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं। पूजा कुमारी, धर्मशिला कुमारी तथा नीलम कुमारी ने सेविकाओं को प्रशिक्षित किया।

पुलिस लाइन में की गई छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार