जिला प्रशासन व आमजन के बीच कड़ी होंगे आप : जिलाधिकारी

अरवल : इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला के लिए हमलोग अंतिम दौर में हैं। आप सभी लोग जिला प्रशासन और आमजनों के बीच की मजबूत कड़ी हैं। अपनी दक्षता एवं प्रखरता का उपयोग करना है। सहृदय एवं बुद्धिमता का परिचय देते हुए इस कार्य को पूर्ण कराना है। कुल 160 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण होगा। प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वे अपने क्षेत्र में घूमते रहेंगे। प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। वे भी अपने क्षेत्र में घूमकर मानव श्रृंखला के कड़ी बनाएंगे। पदाधिकारियों में आपसी तालमेल होनी चाहिए। कार्यों के निरीक्षण करने के लिए जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के दायरे में भ्रमण करते रहेंगे। कहीं भी श्रृंखला की कड़ी टूटनी नहीं चाहिए। निर्जन स्थलों पर विशेष ध्यान देकर आवश्यकतानुसार सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं के साथ गांव के लोगों को लाकर श्रृंखला बनाना है। हवाई सर्वेक्षण से जिले का निरीक्षण किया जाना है। कहीं भी मानव श्रृंखला की कड़ी में रुकावट नहीं होनी चाहिए।

पुलिस लाइन में की गई छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार