तीन दिन बाद भी व्यवसायी के कर्मी से लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ खाली

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): थाना क्षेत्र के नरहैया गांव स्थित पुल के समीप मंगलवार की संध्या स्थानीय एक किराना व्यवसायी के कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नही हो पाया है। गौरतलब है कि चार की संख्या में मौजूद अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने व्यवसायी के कर्मी संजीव कुमार उर्फ सूरज वर्मा को उस समय गोली मारकर करीब 40 हजार रुपये लूट लिए जब वे प्रतापगंज की ओर से तकादा वसूल कर छातापुर लौट रहे थे। घटना के बाद हालांकि पीड़ित व्यवसायी कर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बावजूद उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में काफी समय लग सकता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के चार दिन बाद भी अब तक अभ्यावेदन के अभाव में घटना को ले कोई मामला दर्ज नही किया जा सका है। जबकि पुलिस हवा में ही अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। चश्मदीदों के अनुसार चार की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने पुल पर कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और बाजार की ओर निकल भागे। पुलिस यदि मुश्तैदी दिखाती तो अपराधियों को दबोचा जा सकता था। बाजार में कई जगह दुकानों के आगे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने से भी कुछ सुराग मिलने की संभावनाएं हैं। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी को रोकने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। हालांकि हर घटना के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने का दावा किया जाता है लेकिन कुछ दिन के बाद सारा मामला शांत पड़ जाता है। स्थानीय लोग व व्यवसायी पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं नियमित अंतराल पर वाहनों की सघन जांच किये जाने की भी मांग कर रहे हैं, ताकि वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

पूर्व सांसद की रिहाई व लोकार्पण समारोह को ले बैठक में विचार-विमर्श यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार