धैर्य और साहस के साथ समाज की सेवा करने के लिए युवा आगे आएं

आरा। नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के तत्वाधान में कृषि विभाग केन्द्र के सभागार में आयोजित 15 दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवेश प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रूबी कुमारी ने कहा कि युवा अगर हौसला रखेंगे तो एक दिन अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त करेंगे। इसलिए धैर्य और साहस के साथ समाज की सेवा करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र शक्रवार ने युवाओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें भटके हुए युवाओं को समाज से जोड़ने पर बल दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. पी. के. द्विवेदी ने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। लेकिन यहां के किसान आज भी अशिक्षित हैं। उन्हें शिक्षित कर देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए युवाओं को गांव से जुड़ने का आह्वान किया। अध्यक्षीय वक्तव्य में जिला युवा समन्वयक के. के. सिंह ने औरंगाबाद और नालंदा से आए हुए प्रतिभागियों को समाज में नैतिक जिम्मेदारियों का अपनाने पर बल दिया और उन्हें एक अनुशासित नागरिक बनने की भी सलाह दी। जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से समाज में फैली हुई कुरीतियां दहेज प्रथा, बाल विवाह, छुआछूत आदि को समाप्त करने के लिए भी आगे आना चाहिए, ताकि सुंदर और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम में सुमंत ओझा उर्फ नेम प्रकाश ओझा, रजनीश कुमार सिंह, अमन कुमार, अभय कुमार, श्रद्धा, शिवांगी, सिमरन सिन्हा आदि को उत्कृष्ट कार्यो के लिए अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अंगद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल सरिता शर्मा ने किया।

महादलितों का आशियाना उजाड़ कर सरकार हुई बेनकाब : गोपाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार