मेदनी चौकी ने किऊल को 128 रनों से हराया

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के उच्च विद्यालय माणिकपुर के खेल मैदान में आयोजित नदियांचल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच मेदनी चौकी व किऊल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मेदनी चौकी ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेदनी चौकी की ओर से निर्धारित 16 ओवर में 276 रन का स्कोर बनाया गया। टीम की ओर से अभिषेख ने 115 रन, छोटू ने 42 रन, आकाश ने 37 रन, विक्रम ने 31 रन, टिकू ने 18 रन बनाए। किऊल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किऊल की टीम 148 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से राहुल ने 23 रन, अंशु ने 22 रन, नीतीश ने 16 रन, बिहारी ने 22 रन बनाए। मेदनी चौकी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुपम ने तीन विकेट, रजनीश ने दो विकेट, टिकू ने दो विकेट, अभिषेक ने एक विकेट लिए। इस तरह से मेदनी चौकी ने किऊल को 128 रन से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक कुमार को मुख्य अतिथि सिचाई विभाग के एसडीओ भोला सिंह द्वारा दिया गया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, ब्रजेश कुमार, दिलीप, नागेंद्र, विकास कुमार, सौरभ एवं राजा उपस्थित थे।

फिट इंडिया के तहत नेहरू युवा केंद्र ने निकाली साइकिल रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार