पल्स पोलियो अभियान को लेकर शिक्षकों के नेतृत्व में निकाली गई जागरुकता रैली

इस्लामपुर। शनिवार को शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर इस्लामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्लाह बिगहा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली। जिसका नेतृत्व प्रखंड चिकित्सक प्रभारी डॉ बाल्मीकि प्रसाद सिन्हा ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भारत से पोलियो का पूर्ण रूप से उन्मूलन हो चुका है। फिर भी एक भी बच्चा पोलियोग्रस्त न हो, इसके लिए सरकार लगातार पोलियो निरोधी अभियान चला रही है। जिसमें अस्पताल कर्मियों सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता चौक-चौराहों एवं घर- घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाएंगे। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अगल-बगल के परिवार वालों की इसकी सूचना दें कि पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। अगर पोलियो की खुराक से कोई बच्चा छूट जाता है तो यह सही नहीं है। जागरुकता रैली गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों ने नगर में घूम कर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने नारा लगाया 'पोलियो की खुराक पिलाना है, पोलियो को दूर भगाना है, एक बच्चा छूटे नहीं जिदगी हमसे रूठे न'। इस दौरान शिक्षकों ने भी अभिभावकों को समझाया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं ताकि यह रोग पूरे देश में फिर नहीं पनपे। जागरूकता रैली में प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक सरिता रानी, नागेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार, रवीश कुमार, सोनू आलम, अनवर आलम, सुषमा कुमारी,सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

महिला के अनुभव प्रमाण पत्र पर परिचारी बनने का प्रयास करने वाले पर एफआइआर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार