पुण्यतिथि पर अब्दुल क्यूम अंसारी को श्रद्धांजलि

अरवल : कांग्रेस के जिला कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी की 47वीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित की गई। मौके पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंसारी साहब कि राजनीति के केंद्र में हमेशा पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों के विकास का मुद्दा रहा। वे मुस्लिम समाज के लोगों की शिक्षा और साक्षरता के लिए प्रयासरत रहे। उन्हीं के प्रयास से केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया। उन्होंने कहा कि वे एक राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता थे, जिस कारण वे प्रबल विरोधी थे। राष्ट्रवाद की भावना के कारण ही उन्होंने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कराने के लिए इंडियन मुस्लिम युक्त की स्थापना भी की थी। जिला महासचिव नईम अंसारी ,प्रवक्ता जावेद अख्तर, कामेश्वर शर्मा, सुरेंद्र यादव, संजीव कुमार कर्मवीर ,निजाम खान, संजय कुमार सिन्हा ,खुर्शीद आलम,फिरदौस आलम, इस्लाम अंसारी, मो उमर ,अली इमाम, सिराज अंसारी उपस्थित थे।

चालक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार