छात्र-छात्राओं को कराया गया पूर्वाभ्यास

मढौरा : प्रखंड के औदालपट्टी स्थित जीडी पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश प्रसाद सिंह ने मानव श्रृंखला को लेकर छात्र छात्राओं का पूर्वाभ्यास कराया। साथ ही स्कूली छात्रों को राज्य सरकार की योजना जल जीवन हरियाली से अवगत कराया। इस दौरान इस दौरान प्राचार्य सरिता रानी ने स्कूली छात्र छत्राओं के जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की अपील की । संसू, एकमा : ज्योति सेंट्रल हाईस्कूल एकमा के परिसर से शनिवार को मानव श्रृंखला को लेकर फीट इंडिया नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में साइकिल रैली निकाली गई। बीडीओ डा कुंदन कुमार, सीओ सुशील मिश्रा, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी एवं निदेशक डा एस कुमार ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान आमजन से बीडीओ ने मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान किया। मौके पर बंटी ओझा, अविनाश उपाध्याय, विष्णु शरण तिवारी, रोहित कुमार पांडेय, दीनबंधु यादव ध्रुव पांडेय, मृत्युंजय सिंह आदि शामिल थे। संसू गड़खा : मानव श्रृंखला निर्माण के लिए लोगों को जागरुक करने के उदेश्य से प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कदना मेंनुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बच्चों ने जागरुकता संदेश को ले आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। इस मौके पर बीडीओ प्रशिक्षु आइएएस वैभव श्रीवास्तव, सीओ मो ईस्माईल, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एचएम मनोज कुमार सिंह उर्फ भूषण सिंह, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय युवा स्वयसेवको द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

आदेश के दस साल बाद शिक्षिका पर दर्ज हुई गबन की प्राथमिकी यह भी पढ़ें
संसू, कोपा : नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जलालपुर के चौखरा गाँव में माँ यूथ ऑर्गनाइजेशन के युवायों ने साईकल रैली निकाली । रैली को अशोकनगर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । मौके पर बजरंगी सिंह ने बताया आज की व्यस्त जीवन शैली में लोग साइकिल चलाना भूल जा रहे हैं । जिससे उनके स्वस्थ पर बुरा असर पर रहा हैं । रैली के नेतृत्व नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य सुधांशु कुमार सिंह तथा शिवांगी राठौड़ ने किया । रैली में मुख्य रूप से बुलट, लखन, शिवशंकर,बिटू,प्रिस,अभिषेक, राहुल, रोहित,विकास आदि शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार