मानव श्रृंखला आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

सहरसा। मध्य विद्यालय बिहरा परिसर में शनिवार को सेक्टर एवं संयोजक के साथ बैठक आयोजित कर बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने सभी को पंजी उपलब्ध करवाते हुए कई दिशा-निर्देश दिया तथा मानव श्रृंखला में लगने वाले लोगों से हस्ताक्षर करा प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली, मद्द निषेध,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन मे आगामी 19 जनवरी को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी को सचेत करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदयानंद पासवान ने सभी एएनएम को किट उपलब्ध कराते हुए ससमय मानव श्रृंखला में तैनात करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में दर्जनों तोरण द्वार बना आकर्षक रुप से सजाया गया है। बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि मानव श्रृंखला की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 18 किलोमीटर की दूरी में 27 हजार लोगों को लगाए जाने की लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों को विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 18 सेक्टर एवं 180 सबसेक्टर बनाया गया है। इन सेक्टर एवं सब सेक्टर पर अधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। तथा सबों को रूट चार्ट उपलब्ध करा दिया गया है। इस मौके पर शिक्षक गजेन्द्र कुमार, हरेराम पासवान, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार सिंह, दिनेश लाल दास, तेजनारायण कुमार, अनिल कुमार, निरंजन मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार