231 सिपाहियों ने पूरा किया एक वर्ष का प्रशिक्षण

दरभंगा। दरभंगा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में पासिग आउट परेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दरभंगा के 14 सिपाही सहित 18 पुलिस केंद्र के 231 सिपाहियों ने भाग लिया। इसमें सीतामढ़ी के 43, शिवहर के 22,सहरसा के 23, नालंदा के 30, गया के 19, बांका के 8, अररिया के 12, मुंगेर के 11, नवगछिया के 5, लखीसराय के 6, बेगूसराय के 7, जहानाबाद के 8, वैशाली के 4, भोजपुर के 2 और खगड़िया पुलिस केंद्र के 3 प्रशिक्षु सिपाहियों ने एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बीएमपी डुमराव के 3, बीएमपी पटन के एक, बीएमपी सहरसा और दरभंगा के दो-दो, बिहार पुलिस रेडियो पटना के दो, पटना के एससीआरबी और आर्थिक अपराध इकाई के एक-एक सिपाही शामिल थे। इसमें विज्ञापन से 122 और अनुकंपा के 109 सिपाही शामिल हैं। परेड में नालंदा के कमांडर सिपाही अमित कुमार और दरभंगा के रवि भूषण ने आइजी गणेश कुमार को परेड निरीक्षण का अनुरोध किया। स्कॉर्ट का नेतृत्व सीतामढ़ी जिला बल के विशाल कुमार ने किया। वहीं प्लाटून एक से छह तक का नेतृत्व क्रमश: शिवहर के हरिष राज, सहरसा के कुंदन कुमार, सीतामढ़ी के मिथुन कुमार, शिवहर के सुधीर कुमार, सीतामढ़ी के राजेश रजक और शिवहर के रीतेश कुमार ने किया।

डीएसडब्ल्यू ने किया बेनीपुर सरकारी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार