डेंगू मरीज का सदर अस्पताल में होगा इलाज

पूर्णिया। सदर अस्पताल में अब गंभीर डेंगू मरीज का उपचार संभव होगा। पहले ऐसे मरीज को उच्च मेडिकल चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया जाता था। करीब 60 लाख की लागत से ब्लड सेपरेटर मशीन मंगाई गई है। इसको जल्द इंस्टॉल किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि ब्लड सेपरेटर मशीन खासकर डेंगू मरीज के इलाज के बेहद आवश्यक है। डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज का प्लेटलेट घटने लगता है और तुरंत प्लेटलेट चढ़ाने की दरकार होती है। सदर अस्पताल में पहले यह सुविधा नहीं थी। अब ऐसे मरीजों को यहीं इलाज संभव होगा। इसके साथ ही कई अन्य बीमारी में भी यह मशीन का उपयोग होता है। ट्रॉमा सेटर के उपरी मंजिल में नया निर्माण कार्य होगा। यहीं पर लैब को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसी में ब्लड सेपरेटर मशीन को लगाया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार