डीएसडब्ल्यू ने किया बेनीपुर सरकारी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण

दरभंगा। शनिवार को छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, बहेरी प्रधानाचार्य बीएम कालेज सह प्रभारी प्रधानाचार्य बेनीपुर अनुमंडलीय सरकारी डिग्री कॉलेज के साथ बेनीपुर सरकारी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। मालूम हो कि कुलपति की अध्यक्षता में बेनीपुर सरकारी डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019-22 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। नामांकन व वर्ग आरंभ को लेकर शनिवार को महाविद्यालय जाकर न्यूनतम आधार भूत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नामांकन और वर्ग संचालन से संबंधित रजिस्टर, रसीद, नामांकन फार्म, परिचय पत्र, बेंच-डेस्क, बोर्ड आदि की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। महाविद्यालय परिसर, भवन व क्लास रूम की साफ-सफाई पर अध्यक्ष छात्र कल्याण ने संतोष व्यक्त किया। पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था पाई गई। प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्यालय, क्लास रूम में सारे उपस्कर सजा दिये जाएंगे। प्रो. चौधरी ने वहीं से दूरभाष पर आधारभूत संरचना के अभियंता से बात करके परिसर में अविलंब चहारदीवारी निर्माण करने की बात की। अभियंता ने कहा कि शीघ्र ही आकलन बनाकर अविलंब चहारदीवारी निर्माण किया जाएगा। तत्क्षण प्रधानाचार्य को चारदीवारी की लंबाई-ऊंचाई की सूचना, छत पर एक कोने में पानी लगता है इसकी लिखित जानकारी आधारभूत संरचना को देने की सलाह दी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार