तीन से 13 फरवरी तक होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, भेजी जा रही सामग्री

पूर्णिया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है, तीन फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री केंद्रों पर भेजी जा रही है।

परीक्षा सामग्री में डाटायुक्त उत्तर पुस्तिका, ओएमआर सीट, उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक आदि शामिल है। बायसी अनुमंडल के सभी केंद्रों पर सामग्री भेज दी गई है। इधर सदर अनुमंडल समेत अन्य अनुमंडलों में भी परीक्षा की सामग्री भेजी जा रही है। परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक होगी। इसमें जिलान्तर्गत 65 प्लस टू संस्थान के 20,741 परीक्षार्थी शामिल होंगे। फिलहाल इंटर की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है। यह 21 जनवरी तक चलेगी।

इंटर की परीक्षा 32 केंद्रों पर
इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा जिलान्तर्गत 32 केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्र चारों अनुमंडल में बनाए गए हैं। सदर अनुमंडल में 22, धमदाहा में चार एवं बनमनखी-बायसी में तीन-तीन केंद्र है।
सदर अनुमंडल अंतर्गत राजा पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय पूर्णिया सिटी, डॉन बास्को उच्च विद्यालय, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, ब्राइट कॅरियर स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, सेंट पीटर हिदी मीडियम स्कूल, मिलिया आभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेंट पीटर इंगलिश मीडियम, मिलिया पॉलीटेक्निक मिलिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल, नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज, बीबीएम, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, उर्स लाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, अनचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी, मोहनलाल बजाज बालिका उच्च विद्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, राजकीय पोलीटेक्निक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
फिट इंडिया मूवमेंट को ले निकाली साइकिल रैली यह भी पढ़ें
धमदाहा अनुमंडल में बीएनसी इंटर कॉलेज, बीएनसी डिग्री कॉलेज, प्रोजेक्ट प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय धमदाहा, बनमनखी अनुमंडल में मातुराम ग‌र्ल्स उच्च विद्यालय, सुमरित उच्च विद्यालय, जीएलएम कॉलेज और बायसी अनुमंडल में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय बायसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बनाए गए चरा आदर्श परीक्षा केंद्र
परीक्षा में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह केंद्र सभी चार अनुमंडल में है। इनमें जिला स्कूल, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी, प्रोजेक्ट बालिका उवि धमदाहा एवं मातुराम कन्या उवि बनमनखी शामिल है।
प्रथम दिन भौतिकी की परीक्षा
इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.30 से अपराह्न 12.45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.45 से पांच बजे तक चलेगी। इंटर में प्रथम दिन तीन फरवरी को प्रथम पाली में भौतिकी, दूसरी पाली में आरबी हिदी, चार फरवरी को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र, दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी, पांच फरवरी को प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं दूसरी पाली में अर्थशास्त्र, छह फरवरी को प्रथम पाली में एनआरबी एवं द्वितीय पाली में कंप्यूटर विज्ञान, योगा, सात फरवरी को प्रथम पाली में गणित, दूसरी पाली में एमबी, आठ फरवरी को प्रथम पाली में कृषि, संगीत एवं द्वितीय पाली में उद्यमिता, भूगोल, 10 फरवरी को प्रथम पाली में भाषा विषय, द्वितीय पाली में मनोविज्ञान, 11 फरवरी को प्रथम पाली में एनआरबी, द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र, 12 फरवरी को प्रथम पाली में भाषा विषय एवं दूसरी पाली में समाजशास्त्र, बिजनेश स्टडीज और अंतिम दिन 13 फरवरी को प्रथम पाली में गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, द्वितीय पाली में एमबी, एकाउंटेंसी की परीक्षा होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार