सीएए व एनआरसी के बहाने नागरिकता छीनने का प्रयास

मधुबनी। रहिका प्रखंड के बलिया-रैयाम के मैदान में भारतीय मित्र पार्टी द्वारा हल्ला बोल पोल खोल रैली का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की। मंच संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इमेयाज ने किया। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा पूरे देश को आग की भट्ठी में झोंकने का काम गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। अभी असाम के अंदर एनआरसी के तहत जिन लोगों की नागरिकता छीन ली गई है। अमित शाह व मोदी पूरे देश में रैली करके कहते फिर रहे हैं सीएए कानून नागरिकता देने की है ना नागरिकता छीनने का। कहा कि सीएए व एनआरसी के बहाने नागरिकता छीनने का प्रयास हो रहा है। वह विपक्ष को कह रहे हैं कि विपक्ष झूठ बोल रहा है। मोदी और अमित शाह का रिकॉर्ड ही देश की जनता के साथ झूठ बोलना ही रहा है। पिछले 70 सालों में किसी भी सरकार ने रिजर्व बैंक से पैसा नहीं लिया चाहे देश कितनी भी बुरी स्थिति में हो। मगर, 176000 करोड़ रुपये मोदी जी लेकर रिजर्व बैंक का घटक गए। अब 11 हजार अरब रुपया फिर लेने का सोच रहे हैं। सोचिए यह देश कहां पहुंच रहा है। जिला राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, उप राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, मधुबनी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, दरभंगा जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनवर, बेगूसराय जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पासवान, राम लखन महतो, छात्र संघ का जिला अध्यक्ष मधुबनी मोहम्मद आलम, मोहम्मद जावेद अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया ।रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

आम जनमानस से कानून बनाए रखने की अपील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार