मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

संवाद सूत्र, राघोपुर :

जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूकता को लेकर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला तैयारी की समीक्षा बैठक प्रखंड सभागार में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता एवं बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज के संचालन में हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, वरीय सेक्टर पदाधिकारी शरीक हुए। उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए डीपीआरओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में श्रृंखला टूटनी नहीं चाहिए। इसे ऐतिहासिक बनाने की भरपूर तैयारी की जाए क्योंकि वैशाली एक ऐतिहासिक स्थल है। मानव श्रृंखला से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर तैयारी की जानकारी ली। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि खासकर निर्जन क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले बच्चों, अभिभावकों, महिलाएं, आम जनता एवं अन्य की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान चिकित्सीय सुविधा भी उपल्बध रहेगी। दूर-दराज से आने वाले अभिभावकों एवं बच्चों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बैठक में प्रखंड साधनसेवी मो. जाहिद, मनोज मिश्रा, संजय कुमार, सेक्टर पदाधिकारी ब्रज किशोर साह, वरूण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, उमेश कुमार, भरत कुमार चौधरी, अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। तत्पश्चात प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापाकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक में बीडीओ एवं सीओ ने मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। प्रेरक व समन्वयकों ने लिया मानव श्रृंखला सफल बनाने का संकल्प संवाद सूत्र, बिदुपुर : राजव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रेरक एवं समन्वयकों की बैठक महादलित भवन खजुबत्ती में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रेरक एवं समन्वयकों की उपेक्षा के बावजूद हमलोग पूर्व की भांति मानव श्रृंखला शामिल होकर सरकार को सहयोग करेंगे। समन्वयक संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि वैशाली जिले के सभी समन्वयक मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगो को प्रेरित करेंगे। मौके पर अशोक कुमार राय, ब्रजकिशोर कुमार, नीतीश कुमार, अनुज कुमार, देवनारायण राय, चंचल कुमारी, सावित्री कुमारी, कुमारी नीलम आदि उपस्थित थे। देसरी प्रखंड में 10 किलोमीटर दूरी की होगी मानव श्रृंखला संवाद सूत्र, देसरी : देसरी प्रखंड के एसएच चांदपुरा और एनएच हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर 10 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनेगा। एनएच 322 के बभनी मठ से पंकज चिमनी तक 4 किलोमीटर और चांदपुरा से तैयवपुर मंदिर तक 6 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला निर्माण मार्ग का तालिका जारी किया गया है। इस कार्य के लिए 10 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती होगी जो हर एक किलोमीटर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले व्यक्तियों के परिवहन, वाहन पार्किंग, चिकीत्सा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में घुम-घुमकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जदयू की बैठक में मानव श्रृंखला के लिए तैनात किए गए कार्यकर्ता संवाद सूत्र, बिदुपुर : मानव श्रृंखला को लेकर जदयू प्रखण्ड राजेश्वर प्रसाद मुकेश की अध्ययक्षता में पूर्व जिला पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता के आवासीय परिसर में बैठक हुई। हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग में सैदपुर गणेश चौक से कथौलिया चौक तक के लिए अलग-अलग टीम बनाकर सभी जगह वरीय नेताओं के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया। वही जंदाहा एनएच 103 पर रहिमापुर पेठिया, इस्माईलपुर, ऊंचीडीह, मझौली, चकठकुर्सी कुसियारी, चकसिकंदर तक अमरेन्द्र साह, उमेश सिंह, रवि कुमार सिंह, दिनेश कुमार, विशेश्वर राय, विनोद कुमार निराला, देवकांत झा, ममता देवी, विनोद कुमार यादव को कमान सौंपी गई। बैठक में प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार चौरसिया, गजेन्द्र भगत चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार सिंह, दयानन्द भगत, बालेश्वर राय, विशेश्वर राय, सैयद अबु जैद उर्फ जैद सुगम, बिनोद कुमार यादव, डॉ. रामबाबू राय, डॉ. सियाराम उर्फ पप्पू यादव, ब्रजकिशोर सिंह, उमेश साह मुखिया, संतोष कुमार निराला, धर्मेन्द्र चौरसिया आदि उपस्थित थे।
बिदुपुर में गुमटीनुमा दुकान से हजारों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार