परिचालन बंद रहने से हुई परेशानी

अरवल। मानव श्रृंखला के निर्माण के दो घंटे पूर्व से वाहनों का परिचालन बंद रहने से लोगों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। विभिन्न स्थानों से पहुंच रहे लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए। पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्थानों से ट्रेन के से पहुंचे लोग स्टेशन से पैदल जाते देखे गए। इस दौरान महिलाओं को अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सामान के साथ महिलाएं पैदल ही जाती देखी गई। कुछ महिलाएं अपने गोद में छोटे बच्चे के साथ ही हाथ में सामान लेकर जा रही थी। निर्धारित समय से दो घंटे पहले एनएच-83 तथा 110 पर वाहनों का जो परिचालन ठप हुआ वह दोपहर 12 बजे के बाद ही आरंभ हुआ। इस दौरान सिर्फ मीडिया कर्मियों की बाइक ही चल रही थी।

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार