मानव श्रृंखला में शामिल होने को दिखा उत्साह

शिवहर। रविवार को मानव श्रृंखला में शामिल होने को लोगों में खासा उत्साह देखा गया। नियत समय से पूर्व ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस सड़कों पर आ गए। वहीं लोग आसपास की सड़कों पर खुद से कतारबद्ध होने लगे। करीब 11 बजे तक स्कूली छात्र/छात्राओं का समूह भी सड़कों पर दिखने लगा जिसे प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी व अधिकारी निश्चित जगह पर पहुंचा कतार में खड़े रहने का निर्देश देते दिखाई दिए। वैसे आकर्षण का मुख्य केंद्र अशोगी के समीप दिखा जहां शिवहर एवं सीतामढ़ी की सीमा मिलती है। प्रवेश द्वार पर आकर्षक रंगोली, रंगीन बैलून एवं जागरूकता से भरे पोस्टर सजाए गए थे। हरपुर पीपरा पंचायत की ओर से भी रंगोली बनाई गई थी। जीविका सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा आकर्षक द्वार एवं रंगोली का भी निर्माण किया गया था। फोटो खींचने की भी होड़ देखने को मिली। डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार व सीओ धीरज कुमार ने भी कटैया बांध चौक पहुंच तैयारी का जायजा लिया। - निजी विद्यालयों ने निभाई सक्रिय भागीदारी आवासीय आंबेडकर उच्च विद्यालय और कस्तूरवा आवासीय विद्यालय की छात्राएं अपने यूनिफॉर्म में मानव श्रृंखला में आकर्षण के केंद्र में रही।सभी ने मानव श्रृंखला के समर्थन में नारे भी लगाए।इस दौरान सीनियर एडीएम सत्येंद्र कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य निगरानी में लगे रहे। भाजपा अध्यक्ष शिव लला सिंह ,सांसद प्रतिनिधि शिव चंद्र राय ,पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता ,मुखिया कमलेंदू कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,रूबी देवी, प्रतिमा देवी ,रामानंद झा ,सांसद प्रतिनिधि शिव चंद्र राय, जदयू अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, भाजपा कोषाध्यक्ष लक्ष्मण साह , निजी विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष राम विनय सिंह, समेत कई चर्चित लोग मानव श्रृंखला के समर्थन में कतार में लगे दिखे। इस अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया। कहा जल जीवन और हरियाली बाल विवाह और अन्य सामाजिक मुद्दों के समर्थन में बनाई गई यह मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रही ।बिहार के पर्यावरण और सामाजिक क्रांति का आधार साबित होगा। - स्वच्छ पेयजल तथा स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध

बिहार ने फिर से दिखाई दुनिया को नई राह : राणा रणधीर यह भी पढ़ें
स्थानीय प्रशासन की ओर से स्वच्छ पेयजल तथा स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया कराई गई थी। इसके लिए और सोगी कटैया बांध पीएससी सुनो सुल्तान में चिकित्सक मौजूद रहे साथ ही विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध थी महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालय का निर्माण भी किया गया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार