रामाश्रय प्रसाद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर समारोह

जहानाबाद। रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में रविवार को पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया। इसके पहले उपस्थित नेताओं ने अस्पताल परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि रामाश्रय बाबू व्यक्ति नहीं विचार थे। उनके बताए हुए मार्ग पर चलने से ही इस देश का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनका नाम आता है तो उनकी ख्याति स्वत: परत दर परत खुलने लगती है। अपने जीवन के अंतिम क्षण तक प्रखर वक्ता, स्वाभिमानी निष्ठावान व्यक्तित्व की छवि सामने आने लगती है लगभग छह दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे रामाश्रय बाबू जिस विभाग में रहते थे वह विभाग बोलता था। वे राजनेता ही नहीं समाज सेवक भी थे जिन्हें पूरा बिहार नाम से जानता था। उनके द्वारा किए गए कार्य झलक रही है और हम लोगों को उनके बताये हुए मार्गों पर चलने की जरूरत है। उनके पुत्र राजीव निरंजन सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पिताजी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए मैं तत्पर हूं। आप लोग इसी तरह सहयोग व आशीर्वाद बनाए रखिए। मौका मिलेगा तो मैं जरूर उनके आदर्शो पर चलकर इस देश एवं समाज का भला करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर नजमुल हसन ने की जबकि मंच का संचालन कन्हैया जी ने किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ,भाजपा नेत्री इंदु कश्यप, जिला पार्षद सुनीता कुमारी,पूर्व जिला पार्षद रानी कुमारी ,भीलट देव शर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिद, गोपाल शर्मा ,अवधेश बाबू, चितरंजन कुमार ,अधिवक्ता श्याम देव प्रसाद ,नौनित कुमार, मनोज कुमार सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार आदि लोगों ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।

जल-जीवन-हरियाली की रक्षा व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का लिया गया संकल्प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार