काली पहाड़ी को विकसित करने के लिए एक मंच पर आए सभी राजनीतिक दल

- सर्वदलीय एकता मंच के बैनर तले आहूत बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

- राधा कृष्ण बलराम परिषद में आयोजित हुई सर्वदलीय एकता मंच की बैठक
संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : रेल नगरी के समग्र विकास को लेकर गठित सर्वदलीय एकता मंच की बैठक काली पहाड़ी स्थित राधा कृष्ण बलराम परिषद में हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की। बैठक का संचालन जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जमालपुर शहर का हृदय स्थलीय जुबली बेल चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंच द्वारा काली पहाड़ी पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने, नौका विहार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक शिष्टमंडल शीघ्र डीएम राजेश मीणा से मिल कर उनसे इस दिशा में पहल करने की मांग करेगा। इस अवसर पर राजीव सिंह, गोपाल कृष्ण कुमार, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, निशुतोष कुमार, निलेश सिंह, वीरेंद्र कुमार भुट्टो, मुनिलाल मंडल, रक्कु शर्मा , राजीव यादव, नरेश यादव आदि मौजूद थे।
अपराध की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस मित्र और गस्ती पार्टी ने खदेड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार