फुटकर विक्रेता दिवस पर दिखी एकजुटता

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : लौह नगरी जमालपुर में अंबेडकर चौक स्थित काली मंदिर परिसर में फुटपाथ विक्रेता दिवस मनाया गया। मौके पर उपस्थित टाउन वेंडिग कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं को परिचय पत्र के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। नगर परिषद केवल आश्वासन दे रही है। उन्होंने कहा कि अब तक फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिग जोन भी नहीं बनाया गया है। जिसके कारण अतिक्रमण के नाम पर पुलिसिया जुल्म ढाया जाता है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से बिना टेंडर के फुटपाथ विक्रेताओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।इस अवसर पर फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्यों ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद पासवान, नौशाद, वकील, सलाउद्दीन, छोटू ठाकुर, अरुण गुप्ता ,पप्पू कुमार, कमल कुमार, आनंद कुमार, सुदीन साह सहित अन्य थे।

अपराध की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस मित्र और गस्ती पार्टी ने खदेड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार