कांडों के निष्पादन में देरी करने पर कार्रवाई : आईजी

अरवल : आईजी राकेश राठी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आईजी ने जिले में लंबित पड़े कांड का बिदुवार जायजा लिया तथा मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी अनुसंधानकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया। जिले के सभी थानाध्यक्षों को कहा कि हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी एवं डकैती जैसे संगीन अपराध के कांडों के निष्पादन में देरी करने वाले अनुसंधानकर्ताओं एवं थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। अपराध नियंत्रण करने को लेकर लगातार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने एवं क्षेत्र में शराब बेचने एवं पीने वालों पर कड़ी नजर रखें। समस्या एवं कांड के निष्पादन से लेकर, तैयारी तक होने वाले अड़चन को लेकर सीधे संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया। मुकदमों के निष्पादन के साथ ही प्रत्येक थानों की सफाई और लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया। एसपी राजीव रंजन, एएसपी अयोध्या सिंह, डीएसपी ,नगर थाना अध्यक्ष रंजीत वत्स, पंकज कुमार, दिनेश बहादुर सिंह मौजूद थे।

रंगे हाथ पकड़ाया चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार