सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

अरवल : सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ से परेशान बाजार के नागरिकों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। आक्रोशित नागरिकों ने कुर्था-टेकारी पथ जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क जाम के समर्थन में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। जाम की सूचना पर सीओ मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह पहुंचे और सड़क जाम किए दुकानदारों एवं ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। ग्रामीण समस्या के निदान के बगैर सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। करीब छह घंटे तक यह पथ जाम रहा जिस कारण वाहनों का आवागमन बंद रहा। सड़क पर नाली का पानी बहने से बाजार के नागरिक बेचैन थे। प्रशासन के द्वारा मानव श्रृंखला को लेकर सड़क पर मिट्टी भर दिया गया जिस कारण सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया। वाहन चलना मुश्किल हो गया। पैदल चलने में भी ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों का यह आरोप था कि प्रशासन के द्वारा जो मिट्टी की भराई की गई थी, उससे नाली भर गया परिणामस्वरूप पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सन गया है। जाम लगने के कारण सड़क पर दर्जनों वाहन फंसी रही। यहां तक कि कई स्कूल वाहन जाम में फंसे रहे। जाम के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना पर सीओ मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे । आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक घंटे के अंदर ही सड़क पर बिछाए गए मिट्टी को हटा लिया जाएगा। सीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। सीओ ने जेसीबी मंगाकर सड़क पर बिछाए गए मिट्टी को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। बताया कि बाजार में नाली और सड़क की समस्या का शीघ्र ही निदान किया जाएगा और बाजार वासियों को जलजमाव की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

रंगे हाथ पकड़ाया चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार