बैंक से पैसा निकालने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

रोहतास। शादी-विवाह के सीजन में बढ़ती जरूरतों के चलते पैसे निकालने वाले लोगों की भीड़ बैंक व एटीएम पर लग रही है। कई एटीएम बंद रहने के चलते भी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को विभिन्न बैंकों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई। स्थानीय स्टेट बैंक में कैश के लिए पहुंचे लोगों को साढ़े तीन से चार घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। जिन लोगों के घरों में शादी-विवाह का आयोजन होना है, उनके लिए तो यह समस्या परेशानी का सबब बना हुआ है । वही अन्य लोगों को भी इस समस्या से परेशानी हो रही है। फजलगंज निवासी दीनानाथ प्रसाद ने बताया कि घर में शादी विवाह को ले पैसे की जरूरत है। दो दिन से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को भी लगभग चार घंटे तक इंतजार करने के बाद आधा पैसा ही मिला। बाकि पैसा आज मिला है। नवरतन बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि एटीएम से एक दिन में 25 हजार रुपये ही निकल सकता है। घर में शादी के चलते ज्यादा पैसे की जरूरत है, इसलिए बैंक आना पड़ा है। लेकिन यहां भीड़ ज्यादा होने के चलते नंबर आने के इंतजार में पूरा दिन ही निकल गया।

पीएमओ के पत्र से भी नहीं बदल सकी सड़क की सूरत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार