ग्रामीणों ने की थानाध्यक्ष पर कार्रवाई का अनुरोध

सहरसा। सौरबाजार थानाक्षेत्र के सौतारीभरना के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन देकर कहा कि शराब माफिया से मिलकर थानाध्यक्ष और उनके चालक प्रधानाध्यापक संजीव कुमार से मारपीट की है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा दारू माफिया से थानाध्यक्ष से मिलीभगत की शिकायत एसपी से की गई थी, इसलिए साजिश रचकर थानाध्यक्ष, चालक और दारू माफिया द्वारा उनपर हमला किया गया। भागने के क्रम में प्रधानाध्यापक का बांया पैर भी टूट गया। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त प्रधानाध्यापक की पत्नी भी खगड़िया जिले में शिक्षिका है। कहा गया कि प्रधानाध्यापक का स्थानीय स्तर पर कार्यकलाप भी काफी सराहनीय है। इनके खिलाफ आजतक आमलोगों को कोई शिकायत नहीं है। इनलोगों ने डीआईजी से मामले की जांचकर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने उक्त आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित कहा है।

एक भारत श्रेष्ट भारत में महिषी की छात्राएं रही सफल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार