लुटेरों ने पिकअप चालक को गोली मार खेत में फेंका

स्थानीय थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज - दिनारा मुख्य पथ पर कोल्हा मोड़ के समीप सोमवार की रात सड़क लुटेरों ने एक पिकअप चालक को गोली मार जख्मी कर दिया । जख्मी चालक से करीब तीन हजार रुपये और मोबाइल लूटकर उसे खेत में फेंक पिकअप लेकर फरार हो गए। पिकअप पर नमकीन लदा था और वह पटना फुलवारी शरीफ से दिनारा लेकर जा रहा था। घटना की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार दोपहर में उस समय हुई, जब वे खेत में बेहोश पड़े उसे पाया। इसकी सूचना तत्काल थाना को दे बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने अधिक रक्तस्त्राव के स्थिति खराब देख करुणा अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया। जख्मी चालक समसुद्दीन पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सिल्वर गोपालपुर निवासी मुस्तकीम का पुत्र है।

हड़ताल के बावजूद खुली रहेंगी कई दवा दुकानें यह भी पढ़ें
पुलिस के अनुसार समसुद्दीन पटना से दिनारा नमकीन लेकर पीकअप से जा रहा था। जैसे ही पिकअप कोल्हा मोड़ के समीप पहुंचा वहां पहले से एक ऑटो सड़क पर बीचोबीच खड़ी थी, जिसे देख उसने गाड़ी रोक दी। पीकअप रुकने के साथ ही चार पांच की संख्या में अपराधी ऑटो से उतरे और ड्राइवर से रुपये मांगे । ड्राइवर के विरोध के बाद अपराधी उसे सड़क के उत्तर खेत मे करीब 200 मीटर अंदर मारपीट करते ले गए और उसके पास से करीब तीन हजार रुपये और मोबाइल छीनने के बाद सीने के पास सटाकर गोली मार दी और पिकअप लेकर भाग गए । पूरी रात ड्राइवर खेत मे कराहते रहा । इधर पीकअप में लगी जीपीएस से पिकअप मालिक ने वाहन को विपरीत दिशा में जाते देख ड्राइवर को फोन किया , लेकिन जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो उसने बिक्रमगंज थाना में फोन किया । उस समय गाड़ी का लोकेशन लक्ष्मीपुर सुदर्शन टोला था। पुन: कुछ देर बाद फोन किया कि गाड़ी नोखा की ओर जा रही है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने नोखा पुलिस को सूचना दी और नोखा पुलिस ने नोखा के समीप से पीकअप को बरामद कर ली। उस पर सवार दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को काफी खोजबीन के बाद भी चालक का पता नहीं चला । आज दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण चालक को बेहोश स्थिति में खेत में पड़ा देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल लाई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज करुणा अस्पताल में हो रहा है। घायल की स्थिति गंभीर है , लेकिन वह अब होश में आ गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक मिथिलेश कुमार नोखा थाना क्षेत्र के खरवत गांव का और दूसरा श्रीखिडा निवासी अमृत कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार