वंचित विद्यार्थी 28 से दे सकते हैं प्रायोगिक परीक्षा

सहरसा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने डिग्री द्वितीय खंड 2019 की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र शहर के एमएलटी कॉलेज एवं सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय केंद्र पर आगामी 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रायोगिक परीक्षा में शिरकत कर सकते हैं। एमएलटी सहरसा महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर प्रदीप चंद्र झा ने बताया कि इस महाविद्यालय मैं भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषय से जुड़े वैसे परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो पूर्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए थे। वही सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय केंद्र से मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भुगोल एवं संगीत विषय से जुड़े परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा इस संबंधित भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट किया गया हैए कि इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा कि कोई अन्य तिथि नहीं दी जाएगी।

शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार