आज से जिले भर की दवा दुकानें तीन दिनों तक रहेगी बंद

संवाद सहयोगी, लखीसराय : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानें 22, 23 एवं 24 जनवरी को बंद रहेगी। जबकि मरीजों को आपातकालीन स्थिति में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पताल, बिहार सरकार द्वारा निबंधित नर्सिंग होम के अंदर संचालित दवा दुकानों एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को इस बंदी से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में जिला संगठन द्वारा आकस्मिक दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी जानकारी लखीसराय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सचिव शैलेंद्र कुमार ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई 19 को एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। परंतु ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किए जाने पर दवा दुकानदार मार्च में किसी भी दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। मांगों में फार्मासिस्ट की समस्या का समाधान होने तक निरीक्षण के दौरान नियम की आड़ में दवा दुकानदारों का उत्पीड़न बंद करने, ड्रग एक्ट के आलोक में ही दवा दुकानों का निरीक्षण करने, निरीक्षण के लिए जारी विभागीय ज्ञापांक 262(15), दिनांक 29 मार्च 19 को निरस्त करने, तकनीकी गलतियों के लिए दंडित करने के बजाय संधार के लिए समय देने आदि मांग शामिल है।

संघर्ष दिवस के रूप में मना माध्यमिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार