हाटा बाजार का होगा समुचित विकास: मंत्री

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हाटा बाजार के गवई चौहान टोली स्थित महावीर मंदिर पर मंगलवार को बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजकिशोर बिद ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। जिसमें विकास से जुड़े कई मुद्दे पर चर्चा हुई। मंत्री बृजकिशोर बिद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाटा के लिए 65 लाख रुपए सड़क व नाली बनवाने में खर्च किए गए। आगे भी हाटा का विकास होगा। इसके लिए वो हर तरह से तैयार हैं। बैठक में चौहान टोली के लोगों ने पोखरे का सुंदरीकरण करने की बात कही। जिस पर मंत्री द्वारा कहा गया कि पोखरे के सुंदरीकरण के साथ ही बस स्टैंड से तीन मुहानी तक पीसीसी रोड व नाली बनवाया जाएगा। बैठक मे डिम्पल जायसवाल, मोती शर्मा, अनिल सिंह, राजीव रजन पटेल, राजू सोनी, कन्हैया चौहान, राधे चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नोटिस आने से खफा लोगों ने वृद्धा के साथ की मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार