फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक कर रहे बदनाम : आइएमए

जमुई। बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव में इलाज के क्रम में एक महिला की मौत मामले में आइएमए ने कहा कि फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक जिले के अन्य चिकित्सकों का नाम बदनाम कर रहे हैं।

पेट में दर्द के बाद बेला गांव निवासी एक महिला को उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजनों ने जमकर बवाल काटा था तथा क्लीनिक में आग लगाकर खैरा-सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। इस मामले को लेकर आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. अमित आनंद ने कहा कि उक्त चिकित्सक फर्जी डिग्रीधारी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे चिकित्सक जिले के बाकी चिकित्सकों का नाम खराब कर रहे हैं। आइएमए ने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का मूड बना लिया है तथा आने वाले दिनों में जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को लिखित सूचना देकर ऐसे फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
ऑपरेशन के दौरान मौत मामले में सीएस ने की जांच कमेटी गठित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार