चार जोन व दो सुपर जोन से होगी इंटर परीक्षा की निगरानी

गोपालगंज। आगामी तीन फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर की परीक्षा की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन से होगी। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश जारी किया है। 17 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के दौरान कदाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई बिदुओं पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार जिले के 17 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए चार जोन तथा दो सुपर जोन बनाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान कदाचार पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी अरशद अजीज ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र के आसपास के तमाम फोटो स्टेट मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को केवल प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लुटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा के पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके परीक्षा अवधि में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा गया है। प्रत्येक केंद्र पर लगेंगे सीसी कैमरे
शहरी क्षेत्र में खांड में बनाया जाएगा अंडर ग्राउंड नाला यह भी पढ़ें
गोपालगंज : आगामी तीन फरवरी से प्रारंभ होने वाली इंटर की परीक्षा सीसी कैमरे की नजर में होगी। प्रत्येक केंद्र पर कड़ी चौकसी के बीच करीब 34,350 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस बार की परीक्षा में साइंस विषय के परीक्षार्थियों की संख्या 21 हजार से अधिक होगी। जबकि वाणिज्य के परीक्षार्थियों की संख्या सबसे कम होगी। दो पाली में होगी परीक्षा
गोपालगंज : इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर शिड्यूल पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक की तैनाती कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

दर्ज होगा नीलाम पत्र वाद, वसूल की जाएगी राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार