पेंशन के लिए ऑनलाइन लाइफ सार्टिफिकेट की अनिवर्यता ने बढ़ाई बजुर्गों की टेंशन

- प्रक्रिया को सरल करने को लेकर वार्ड पार्षद ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : बिहार सरकार द्वारा वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन की प्रक्रिया में कुछ नए बदलाव किए जाने से ठंड में बुजुर्ग नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेंशन के लिए बुजुर्गों को ऑन लाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है। ऐसे में जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए लाभुक प्रखंड का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
पेंशन की प्रक्रिया को भले ही सरकार ऑनलाइन के माध्यम से नई तरीके से देने की बात कर रही है। लेकिन, इससे वृद्धजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशन लेने के आस में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन प्रखंड कार्यालय जमालपुर में ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी के टेबल पर पहुंच कर गुहार लगा रहे हैं। वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि 400 रुपये पेंशन लेने के लिए 60 वर्ष से ऊपर वृद्ध जनों को जो न्यू प्रमाण देने की स्कीम शासन प्रशासन के द्वारा लाया गया है, यह हिटलर शाही का परिचायक है। वृद्धजनों को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य या वार्ड पार्षद काफी होता है। इसके बावजूद प्रखंड पहुंचकर ऑनलाइन करने की बाध्यता गलत है।
एक भारत श्रेष्ट भारत में महिषी की छात्राएं रही सफल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार